हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर की नकल तैयार करने वाले एक व्यक्ति और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। उमाकांत त्रिवेदी ग्राम विकास अधिकारी वर्तमान तैनाती ब्लॉक टोडरपुर के अनुसार जनपद शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर कटैया निवासी सुमित्रा देवी पत्नी विशनू तथा रमेश पुत्र बुद्धा लाल निवासी काशीराम कॉलोनी महुआ टोला थाना शाहाबाद के संयुक्त शिकायती पत्र की जांच की गई जिसमें पाया गया कि फतेहपुर गयंद निवासी छविनाथ की मौत 27 सितंबर को बीमारी के कारण हो गई। छविनाथ बिल्कुल अकेला था जिसका फायदा उठाते हुए बगल में ही रहने वाले धर्मवीर पुत्र हरीराम ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के हस्ताक्षर से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र एवं फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल तैयार करके वसीयत करने का प्रयास किया। ग्राम विकास अधिकारी उमाकांत त्रिवेदी के अनुसार शिकायतकर्ताओं ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर की नकल साक्ष्य के आधार पर प्रस्तुत की। उसके बाद जांच की गई जांच में परिवार रजिस्टर की नकल और मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। ग्राम विकास अधिकारी उमाकांत त्रिवेदी ने शाहाबाद कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की। तहरीर के आधार पर धर्मवीर और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर जांच की जा रही है।