हरदोई । जिले के शाहाबाद नगर के व्यस्ततम इलाके में चोरों ने एक बंद पड़े मकान का ताला काट कर 25,000 की नगदी सहित लगभग 10 लाख का जेवर चोरी कर लिया। पुलिस को पीड़ित मकान मालकिन ने घटना के दिन ही रिपोर्ट अंकित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया परंतु शाहाबाद कोतवाली पुलिस अपनी आदत के अनुसार टालमटोल करती रही। आखिरकार उच्च अधिकारियों की नजर में मामला आने के बाद अपनी छवि को दागदार होते देख कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह बाद चोरी की घटना का मामला दर्ज किया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला होली कलां निवासी वृद्ध महिला चांदनी पत्नी बृजपाल सिंह 4 नवंबर को अपने मकान में ताला डालकर बेटे के पास लखनऊ चली गई। 13 नवंबर को पड़ोस के रहने वाले दीपक गुप्ता ने 3:30 बजे दोपहर को फोन करके चांदनी को बताया कि उनके दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं । सूचना पाकर चांदनी का बेटा विजय सिंह और बहू रेखा सिंह घर पहुंचे तो उनके गेट सहित अंदर के सभी दरवाजों और लाकरों के ताले टूटे हुए थे। चांदनी के अनुसार चोर ₹25,000 की नगदी तथा सोने चांदी के जेवरों सहित लगभग 10 लाख का सामान चोरी कर ले गए। पीड़िता चांदनी के अनुसार उन्होंने शाहाबाद कोतवाली पुलिस को चोरी की घटना का प्रार्थना पत्र उसी दिन दे दिया था लेकिन पुलिस ने उनकी तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। चोरी की घटना और रिपोर्ट अंकित न हो पाना जब मीडिया की सुर्खियां बना और शाहाबाद कोतवाली पुलिस की काफी फजीहत हुई तो पुलिस ने अधिकारियों के कोप से बचने के लिए एक सप्ताह बाद सोमवार को घटना की रिपोर्ट दर्ज की।