हरदोई।जनपद के पुलिस व होमगार्ड जवानों की प्रयागराज के कुम्भ मेले में ड्यूटी लगाई गई है।जहां इन जवानों ने पहुंचकर जनसेवा के भाव से आमजन को अपनी कार्यशैली का एहसास करा दिया।ऐसा ही एक वीडीओ सोसल मीडिया पर वायरल होने से यहां के लोग भी जवान की सराहना कर रहे है।
बताते चले कि जनपद के हरपालपुर थाने से होमगार्ड जवान देवेंद्र सिंह की प्रयागराज कुम्भ मेले में ड्यूटी लगाई गई।जवान देवेंद्र सिंह प्रयागराज स्टेशन अपनी ड्यूटी निभा रहे है लेकिन उनके इस सराहनीय कार्य का एक वीडीओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमे वह स्टेशन पर पहुँचने बाले श्रद्धालुओं का सामान खुद लादकर उनको सहारा दे रहे है।उनके इस सराहनीय कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे है।यही नही कुम्भ मेले में पहुंचने बाले निर्बलों व बुजुर्ग महिलाओं को सहारा देकर उनका सामान व्यवस्थित कराते हुए उनकी तस्वीरें लगातार वायरल हो रही है।जिससे हरदोई के लोग भी खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे है।