शाहाबाद हरदोई । मां कात्यायनी शक्ति पीठ शाहाबाद में अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में श्रीराम महोत्सव के आज तीसरे दिन प्रातः 6 बजे से श्रीराम नाम संकीर्तन के बाद शिवनायक मिश्रा द्वारा सपरिवार श्रीराम सहस्रनाम का यज्ञ संपन्न किया गया। अपरान्ह में गोला गोकर्ण नाथ से पधारे आचार्य गुरदास जी द्वारा श्रीराम कथा में प्रभु श्रीराम के जन्म पीछे के कारणों का रहस्योद्घाटन किया गया। अनेक कारणों और पूर्व जन्म में मनु सतरूपा को दिए गए वरदान हेतु चक्रवर्ती राजा दशरथ के यहां अवतार लेने माता कौशल्या के वात्सल्य सहित प्रभु श्रीराम के बाल लीलाओं का बहुत ही रोचक प्रस्तुतीकरण किया गया। कौन कहता है कि राम आते नहीं भजन पर श्रोताओं ने भाव विभोर होकर नृत्य करते देखा गया। प्रभु श्रीराम के जन्म की कथा समापन पर मां कात्यानी शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि महराज द्वारा मिष्ठान, फल तथा बच्चों को उपहार वितरित किए गए। इस अवसर पर देश दीपक रस्तोगी , विशाल गुप्ता , आनंद गुप्ता , पियूष गुप्ता ,अरुण श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोगों ने कथा का रसपान किया। कथा की मुख्य यजमान करुणा मिश्रा द्वारा आरती कर पीठाधीश्वर द्वारा 11करोड़ श्रीराम नाम लेखन का संकल्प पूरा होने की कामना की गई ।