रिपोर्ट : अंकुर पाण्डेय
हमीरपुर : मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय परिसर में नव निर्मित साइबर थाने का बुधवार को प्रभारी मंत्री मनोहर लाल पंत व राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब साइबर ठगी करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी और इनको जेल भेजने का काम किया जाएगा।
साइबर सेल के निरीक्षक डीके मिश्रा ने बताया कि यदि किसी के साथ भी आनलाइन ठगी होती है तो वह तत्काल 1930 नंबर डायल कर सूचना दर्ज कराएं। इसके साथ ही साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा संबंधित थाने में भी प्रार्थना पत्र देकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिससे कि त्वरित कार्रवाई हो सके। इस मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। साइबर थाने का शुभारंभ प्रभारी मंत्री के द्वारा किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, चेयरमैन कुलदीप निषाद, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा मौजूद रहीं।