कछौना(हरदोई): पूर्व नगर अध्यक्ष पति व बाजार मालिक जगदीश गुप्ता के भतीजे के प्रतिष्ठान प्रफुल्ल ज्वेलर्स एवं गारमेंट्स में शनिवार की सुबह शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
बताते चलें कि कछौना कस्बे में कछौना से स्टेशन मार्ग पर प्रफुल्ल ज्वेलर्स एवं गारमेंट्स प्रतिष्ठान स्थित है। इसके संचालक शैलेंद्र गुप्ता उर्फ ईदू पुत्र स्वर्गीय राधा कृष्ण गुप्ता हैं, जो पूर्व नगर अध्यक्ष पति व बाजार मालिक जगदीश गुप्ता के भतीजे हैं। शनिवार की सुबह साप्ताहिक बंदी होने के कारण दुकान बंद थी। संचालक बीती शाम को लखनऊ चले गए थे। शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास लोगों ने दुकान से धुआं उठते देखा। जागरूक नागरिकों ने पूरे मामले की सूचना तत्काल कोतवाली कछौना, नगर पंचायत कछौना व फायर ब्रिगेड को दी। जिस पर नगर पंचायत लिपिक जय बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ जल टैंकर लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम व नगर पंचायत समेत स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किए गए। सभी के संयुक्त प्रयास से शटर तोड़कर आग बुझाने का अथक प्रयास किया गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई। दुकान संचालक लखनऊ में होने के कारण काफी देर बाद आ सके, तब तक पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत प्रशासन, फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दुकान का आगे का भाग पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया जिसमें फॉल सीलिंग, तीन शटर, लाइट, फर्नीचर, काउंटर, एसी, सीसीटीवी कैमरा, रेडीमेड कपड़े समेत अन्य सामग्री कुल कीमत अनुमानित ₹8930000(नवासी लाख तीस हजार रुपये) का नुकसान हो गया। अचानक हुई इस घटना से प्रतिष्ठान संचालक के ऊपर दुख का संकट टूट पड़ा। गाढ़ी कमाई जलकर स्वाहा हो गई जिसका उसके व्यवसाय पर असर पड़ेगा। मौके पर राजस्व कर्मी अनूप शुक्ला पूरी तरह से मुस्तैद रहे। आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव गुप्ता की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग के साथ पीड़ित व्यापारी के साथ खड़े मिले।