रिपोर्ट: कमलेश कुमार
हरदोई के मल्लावां में प्रधान संघ ब्लाक के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा ने खंड विकास अधिकारी को 10 सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित दिया है।
ज्ञापन में मांग की गयी है कि ग्राम पंचायत के भुगतान हेतु गेटवे पोर्टल पंचायत सहायकों के फेस से खोलकर प्रधान व सचिव के फेस से खोलकर भुगतान किया जाए ।ग्राम प्रधानों का मानदेय ₹5000 से बढ़ाकर ₹30,000 किया जाए ।मनरेगा श्रमिकों की दैनिक मजदूरी 237 रुपए की जगह ₹400 की जाए ।मनरेगा मजदूरों का भुगतान 7 दिन के अंदर करना सुनिश्चित किया जाए।पिछले कार्यकाल से ग्राम पंचायत की 30% कटी हुई निधि ग्राम पंचायत को वापस की जाए। ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जों पर रोक लगाने के ग्राम पंचायत को अधिकार दिया जाए। जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायत में खोदी गई सड़कों की मरम्मत के लिए धनराशि ग्राम पंचायत का आवंटित की जाए। मनरेगा अंतर्गत कराए गए कच्चे व पक्के सभी कार्यों के भुगतान प्रक्रिया को प्रधान व सचिव के डोंगल से ग्राम सचिवालय पर किया जाए। पत्र में सभी मांगों की मांग की है ।ज्ञापन में अरविंद कुमार वर्मा अध्यक्ष प्रधान संघ विकासखंड मल्लावां ,प्रधान पुष्पा देवी, रामगुनी देवी ,नईम खान,प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना त्रिपाठी, समेत दर्जनों ग्राम प्रधानों ने हस्ताक्षर कर मौजूद रहे।