हरदोई के पाली कस्बा स्थित पंत इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार पांडेय ने अपने माता पिता और नाना नानी की स्मृति में सत्र 2022–23 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों निशा वर्मा (12c ), कंचन पाल (12a ), स्वाति (10a ) अनुज सिंह (10c) को प्रमाण पत्र सहित 1100 रुपए की धनराशि पुरस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया। पुरस्कार, पदक और धनराशि पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर डॉ. आज़र ख़ान, राकेश रंजन त्रिवेदी, नदीम अहमद, रवि सिंह, नितिन अग्रवाल, ब्रजेंद्र, सुधीर, राजेश, शरद यादव, महेंद्र, बागीश आदि उपस्थित थे।