हरदोई। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विकास खण्ड बावन के ग्राम बावन में माननीय राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा यात्रा कार्यक्रम की आगवानी की गई । जिसमे मंगला प्रसाद सिंह जिलाधिकारी , मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रोहताष कुमार, उप कृशि निदेषक डा0 नन्द किषोर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह व ग्राम प्रधान एवं खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहें।
मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया है कि सभी निरोगी रहे, सभी की आमदनी दोगुनी हो । आप सभी ग्राम वासी भी उनके सकंल्प से जुडकर सभी योजनाओं में लाभ प्राप्त कर आर्थिक रूप से मजबूत बने। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम समस्त योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को संतृप्त करने के उद्देष्य से किया जा रहा है। इस हेतु अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य करे तथा समस्त पात्र लाभार्थियों को समस्त योजनओं से लाभावान्वित करे। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया जितने मजबूत हमारे ग्राम होगे उतने मजबूत देष होगा ।
विकास खण्ड टडियावंा के ग्राम बोहरवा व जिगनिया खुर्द में सांसद जय प्रकाश रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें जिला समन्वयक मनरेगा रवि प्रकाष, खण्ड विकास अधिकारी, नरोत्तम कुमार व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। सांसद द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते उनके उत्थान हेतु चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई विकास खण्ड सण्डीला के ग्राम कल्ली खेडा व सिकरौरी में सांसद अशोक रावत द्वारा यात्रा कार्यक्रम की आगवानी हेतु उपस्थित रहे। जिसमें ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।