Graminsaharalive

Top News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा:रामपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा:रामपाल

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

हरदोई। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम ग्राम सभा गौसगंज व तेरवा दहिंगवा में भव्य आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने पहुंचकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रामपाल वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उनके नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा है। हर क्षेत्र में विकास कार्य युद्ध स्तर पर हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आमजनमानस को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। ग्राम सभा गौसगंज में पूर्ति विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी, ग्राम्य विकास, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों के स्तर लगाए गए, लोग ज्यादा से ज्यादा योजनाओं की जानकारी ले रहे। योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को मुख्य अतिथि विधायक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये, कैसे उनकी जिंदगी में बदलाव आया है। इस तरह आयोजन से सरकार व आमजनमानस के मध्य संवाद बढ़ रहा है। आम जनमानस खुलकर वर्तमान में हो रही ज्वलंत समस्याओं से रूबरू कराया छुट्टा गौवंश, पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड न बन पाना, रजबहा व माइनरों से किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी के चलते लाभ नहीं मिल पा रहा है।

बाल विकास पुष्टाहार विभाग में काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेवा निवृत होने के कारण केन्द्र बंद चल रहे हैं। गौसगंज में न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कागजों पर संचालित है। इन ज्वलंत समस्याओं से आम जनमानस परेशान भी है। गौसगंज में खेलकूद मैदान का कानूनी प्रक्रिया के चलते जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है। जिससे युवा के लिए खेलकूद मैदान से महरूम है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जल मिशन के तहत ठेकेदारों ने गांव की सड़कों को खोद डाला है। जिससे आवागमन दुष्कर है। वहीं कई योजनाओं से आमजनमानस की जिंदगी में अमूल चूल परिवर्तन हुआ है। यह आयोजन सरकार और आमजन मानस के मध्य एक कड़ी है।

  इस अवसर पर ग्राम प्रधान तेरवा दहिंगवा राजेश कुमार सिंह, ग्राम प्रधान अध्यक्ष गौसगंज आयुष पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता रवीश कुमार सिंह उर्फ टिंकू, खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह, ग्राम सचिव संतोष कुमार, एडीओ पंचायत अरविंद कुमार, ग्राम पंचायत सचिव विवेक कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी, शिक्षकगण वंदना अग्रवाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, डॉ० प्रत्यूष कुमार जिला पंचायत सदस्य पति, डॉक्टर आनंद कुमार, सेवा निवृत शिक्षक बाबूराम कनौजिया आदि प्रबुद्धजनों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!