हरदोई
आज तहसील सदर सभागार मे जिला पूर्ती अधिकारी की अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्भियों को 02 निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने के सम्बन्ध मे बैठक आहूत की गयी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का शत प्रतिशत आधार प्रमाणिकरण कराया जाये। आधार प्रमाणीकरण के लिए बैंकों मे प्राथमिकता के आधार पर लाभार्थी का आधार प्रमाणीकरण कराया जायें। जिससे लाभार्थी को समय पर एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल प्राप्त को सके। बैठक मे जिला समन्वयक उज्ज्वला योजना/विक्रय अधिकारी हरदोई, विक्रय अधिकारी बी0पी0सी0/एच0वी0सी0, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, समस्त पूर्ती निरीक्षक एवं समस्त एल0पी0जी0 वितरक उपस्थित रहे।