शाहाबाद हरदोई। बार कौंसिल प्रत्याशी डॉक्टर वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव ने तहसील शाहाबाद में जनसंपर्क कर वोट मांगा। शाहाबाद तहसील के अध्यक्ष गोविंद राम दीक्षित, महामंत्री सत्येंद्र सिंह यादव ,अमित मिश्रा संत कुमार प्रभु, सुभाष चंद्र जोशी, अमित मिश्रा रामराज, जीशान अली सिद्दीकी, खुर्शीद आलम, महेंद्र सिंह यादव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, गुरुजी आदि लोगों ने मटका पहनकर प्रत्याशी डॉक्टर वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव का स्वागत सम्मान किया एवं अपनी समस्याओं से प्रत्याशी को अवगत कराया और यह भी कहा कि यदि आप चुनाव जीते हैं तो तहसील के लिए एक डाकघर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस सहित उपलब्ध हो। इस पर प्रत्याशी ने आश्वासन दिया यदि वह चुनाव जीते हैं तो अवश्य इस दिशा में कार्य करेंगे। उसके बाद बार कौंसिल प्रत्याशी द्वारा सवायजपुर एवं बिलग्राम तहसीलों का भी भ्रमण किया गया और अधिवक्ताओं से मिलकर उनका स्नेह आशीर्वाद समर्थन प्राप्त किया।