Graminsaharalive

Top News

पौधारोपण से मिलता है ईश्वर का आशीष : महंत नागेंद्र दास

पौधारोपण से मिलता है ईश्वर का आशीष : महंत नागेंद्र दास

पर्यावरण संरक्षण और धरती के श्रृंगार के लिए किया गया पौधारोपण
श्री बालाजी मंदिर परिसर में 100 पौधे रोपित कर लिया संरक्षण का संकल्प लिया।टीम संकल्प 1000 के तत्वाधान लखनऊ रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। परिसर के पीछे पड़ी खाली पड़ी ज़मीन मे अनेक फलदार तथा छायादार पौधों को रोपित कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
संकल्प 1000 के संयोजक श्यामजी गुप्ता ने बताया कि पौधारोपण वर्तमान समय की आवश्यकता है। पौधारोपण के साथ-साथ उसके संरक्षण के‌ लिए भी सभी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अपील की कि मानसून के समय घर के आस-पास या कही भी पड़ी खाली जगह पर पौधारोपण करें।

1000 वृक्ष भंडारे का होगा आयोजन

उन्होनें आगे कहा कि जल्दी ही संकल्प 1000 वृक्ष भंडारे का आयोजन कर लोगो को निःशुल्क पौधे वितरित किए जायेंगे। महंत नागेंद्र दास महाराज ने टीम संकल्प 1000 की इस पहल की सराहना करते हुए पौधारोपण को पुनीत कार्य बताया और कहा कि ऐसा करने वाले को ईश्वर का आशीष मिलता है। इस बीच फलदार एवं छायादार पौधे जैसे चितवन,अमरूद, बेल, नीम, कदंब, आंवला, बरगद, अगस्त्य, कंजी, कटहल सहित लगभग 100 अन्य पौधे शामिल है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौरव सिंह भदौरिया, उदित सिंह, सचिन मिश्र, आलोकिता श्रीवास्तव, पीयूष बाजपेई, अशोक गुप्ता, पंकज अवस्थी,अविनाश चंद्र गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,अनूप पुरी,अखिलेश सिंह, नवल किशोर, रजनीश कुमार,आलोक गुप्ता, श्रवन कुमार मिश्र, आर्यन अग्रवाल, संस्कार अस्थाना, देवेश सिंह, प्रदीप त्रिवेदी, चिंतन बाजपेई राकेश कुमार सहित मंदिर परिसर के सेवादार मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!