पाली। छह माह से गायब बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे पीड़ित पिता की शिकायत पर रविवार की शाम एसपी केसी गोस्वामी ने गावं पहुंचकर गायब किशोर के संबंध में पूछताछ कर जांच पड़ता की। एसपी ने उस खेत का भी निरीक्षण किया जहां से किशोर गायब हुआ था। उन्होंने किशोर की जल्द बरामदगी के निर्देश दिए। कोर्ट से अनुमति लेकर आरोपियों का पॉली ग्राफ टेस्ट कराए जाने की बात कही।
पाली थाने के खेमपुर गावं निवासी उमेश शुक्ला का 14 वर्षीय पुत्र रोहित 17 जून 2023 को पड़ोस के गावं सेमर झाला अपने खेत खेत गया था, और वहीं से गायब हो गया था। जब रोहित घर नही पहुंचा तो उमेश ने खेत जाकर देखा, वहां रोहित की साइकिल मिली थी जबकि रोहित गायब था। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कुछ पता नही चला था तब उमेश ने पाली पुलिस को तहरीर देकर बेटे की तलाश किये जाने की गुहार लगाई थी। और सेमर झाला गावं के ही तीन व्यक्तियों पर बेटे को गायब करने का संदेह जाहिर किया था। छह माह बीतने के बाद भी पाली पुलिस जब रोहित को तलाश नही कर पाई तो पीड़ित पिता ने एसपी के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। रविवार को एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने सेमर झाला गावं पहुंचकर घटना स्थल का मौका मोयना किया। एसपी ने पीड़ित परिवार से जानकारी जुटाई और जिस खेत से किशोर गायब हुआ था वहां का भी निरीक्षण किया। किशोर के पिता ने बेटे के साथ अनहोनी की शंका जाहिर की। एसपी ने किशोर की जल्द बरामदगी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिन तीन लोगों पर पीड़ित को संदेह है उनका कोर्ट से अनुमति लेकर पॉली ग्राफ टेस्ट कराया जाएगा। जिससे सच सामने आ सके।