Graminsaharalive

Top News

पैरवी करने पर दबंगों ने अधिवक्ता को पीट कर घायल किया

पैरवी करने पर दबंगों ने अधिवक्ता को पीट कर घायल किया

शाहाबाद हरदोई। अपने मुवक्किल की परवी करना एक अधिवक्ता को महंगा पड़ गया। कचहरी से वापस घर जा रहे अधिवक्ता को दबंगों ने घेर कर लाठी, डंडों एवं लोहे की राडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। अधिवक्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर दबंग अधिवक्ता को जान माल की धमकी देते हुए भाग गए। घटना की लिखित तहरीर कोतवाली में दी गई है। घायल अधिवक्ता का डाक्टरी परीक्षण कराया गया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खत्ता जमाल खान निवासी अधिवक्ता राम बहोरे पुत्र राम शंकर अपने मित्र विशेष सिंह के साथ घर जा रहे थे। नवीन मंडी स्थल के पास सुरेंद्र पाल गुप्ता, अखिलेश कुमार सरहजू पिहानी, अंकित गुप्ता पुत्र कालिका गुप्ता निवासी अल्लापुर इबनेजयी, संजय गुप्ता एवं अंकुर गुप्ता पुत्रगण सुरेंद्र गुप्ता ने विपक्षी मदन कुमार के वकील होने के नाते रोक लिया। बकौल अधिवक्ता उपरोक्त लोगों ने लाठी, डंडे एवं लोहे की राड़ों से उनके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए । अधिवक्ता के अनुसार दबंगों ने वकील की ड्रेस को भी फाड़ दिया। मारपीट के दौरान अधिवक्ता की जेब से पर्स, मोबाइल, चश्मा और पर्स में रखे 9700 रुपए तथा सोने की चेन कहीं गिर गई। काफी ढूंढने के बाद भी पता नहीं चला। पुलिस के पहुंचने के बाद उपरोक्त दबंग अधिवक्ता को जान माल की धमकी देते हुए भाग गए। अधिवक्ता राम बहोरे ने शाहाबाद कोतवाली में सुरेंद्र पाल गुप्ता, अखिलेश कुमार, अंकित गुप्ता, संजय गुप्ता एवं अंकुर गुप्ता के खिलाफ जानलेवा हमला करने की तहरीर दी है। घायल अधिवक्ता को पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!