हरदोई के सराय थोक पूर्वी के रहने वाले अहमद शफीक की साइकिल चर्चा में है। दरअसल पेट्रोल महंगा हुआ तो उन्होंने अपनी बाइक बेच कर e-cycle बना डाली और अब उसी पर बैठकर शान से घूमा करते हैं।
उनकी यह ई-साइकिल 25 से 30 किलोमीटर तक भागती है और एक बार बैटरी चार्ज करने में करीब 30 किलोमीटर तक चलती है।
शफीक जहां भी जाते हैं उनकी साइकिल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हुआ करती है।
दरसल शफीक ने यह ई साइकिल तब बनाने की सोची जब पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया।
शफीक के पास जो बाइक थी वह पुरानी हो गई थी और 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर का ही एवरेज दे रही थी। ऐसे में उन्होंने पहले इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी लेने की सोची लेकिन वह भी उनके बजट से बाहर थी। तब उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया तो ई-साइकिल दिखी। इसके लिए उन्होंने प्रयास किया और फिर धीरे-धीरे उसका सामान जुटाना शुरू किया।इसके लिए उन्होंने मोटर मध्यप्रदेश से और बाकी समान हरदोई व लखनऊ से खरीदा। इसके बाद उन्होंने बनाना शुरू की और दस दिन में उन्होंने इसे बना डाला। ई साइकिल में उन्होंने एक लिथियम बैटरी रखी जो करीब 30 किलोमीटर तक चलती है इसकी चार्जिंग भी बहुत जल्द हो जाती है और यदि पूरे महीने के बिजली खर्च की बात करें तो वह भी बहुत कम आता है। करीब आठ महीने से ज्यादा हो गया है और उनकी साइकिल लगातार चल रही है।