शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और नगर पालिका परिषद के चार बार अध्यक्ष रह चुके आसिफ खान बब्बू का जन्मदिन यहां बलाय कोर्ट स्थित उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जुटे उनके समर्थकों ने केक काटकर खुशियां मनाईं । पूर्व विधायक ने जन्मदिन के अवसर पर 500 जरूरतमंदों को भीषण शीतलहरी में कंबल प्रदान किया। आसिफ खान बब्बू का आज 59 वां जन्मदिवस है। इस अवसर पर बालाकोर्ट स्थित उनके आवास पर सुबह से ही बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचने लगे। पूर्व विधायक के आवास से बाहर निकलते ही आसिफ खान बब्बू जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंजने लगा। बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों के बीच पूर्व विधायक बब्बू ने केक काटकर उनकी खुशियों को साझा किया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू ने तकरीबन 500 जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों ने पूर्व विधायक को दुआओं से नवाजा। इस अवसर पर पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू ने कहा वह अपना जन्मदिन हमेशा अपने समर्थकों के बीच सादगी के साथ मनाते चले आ रहे हैं और इस मौके पर गरीबों की सेवा करना ही जन्मदिन का सच्चा तोहफा मानते हैं। उन्होंने कहा भीषण शीत लहर चल रही है ऐसे मौके पर सक्षम लोग और स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित करें ताकि उन्हें शबाब में मिल सके। गरीबों की सेवा करना ही सच्ची ईश्वर सेवा होती है। इस पंक्ति को चरितार्थ करके ही वह अब तक राजनीति करते रहे हैं और जीवन पर्यंत इन्हीं मूल्यों पर राजनीति करना उनका ध्येय होगा। इस अवसर पर राजीव शर्मा, अंबरीष सक्सेना, अंसार खान, साजिद खान सहित बड़ी संख्या में नगर पालिका परिषद के सभासद और उनके समर्थक मौजूद रहे।