संडीला, हरदोई के सण्डीला कस्बे मे हो रहे झाड़ी शाह बाबा के मेले के दूसरे दिन ऑल इण्डिया मुशायरे का अयोज़न रात्रि के 9 बजे से किया गया।
मुशायरे की शुरुवात करने से पूर्व मुशायरा पंडाल मे पूर्व कैबिनेट मंत्री अब्दुल मन्नान द्वारा शमा रौशन कर मुशायरे का आगाज़ किया गया। जिसके बाद शायरों द्वारा मुशायरा सुनाया गया। जब भी जनता को मुशायरा पसन्द आता, उस पर शायरों की हौसला अफ़ज़ाई भी कर रहे थे। सबसे पहले नातिया कलाम से मुशायरे की शुरुआत हुई। उसके बाद सभी शायरों ने अपने कलाम पेश किये। जिसमें
मेराज़ बिजनौरी ने कहा – मोहब्बत से रहो तुम भी और मोहब्बत से रहे हम भी, जरा सी जिंदगी है दुश्मनी अच्छी नहीं लगती। अब्दुल्लाह मिन्हाज ने कहा – गैर तो गैर है गैरों से कोई बात नहीं, काम वह भी नहीं आता है जो है मेरा यहां।
राशिद गाज़ीपुर ने कहा-किसी को इश्क में बर्बाद करके किसी का घर जलाया जा रहा है।हिमांशी बाबरा ने कहा – तेरी दस्तक की आस रहती है, जब तबीयत उदास रहती है। इल्मा हाशमी ने कहा – ऐसे वह जाने लगा मुझको दिलासा देकर, जैसे बच्चे को कोई दे जाए खिलौना देकर। इनके अलावा नईम आफताब, उस्मान मीनाई, कामिल, अमान, जुनैद, शाहिद, आसिम काकोरवी दावर रज़ा आदि ने अपने अपने बेहतरीन शायर को पेश किया।
हिंदुस्तान के मशहूर शायरों के शायराना अंदाज को देखने व सुनने के लिए भीड़ देर रात तक मौजूद रही। मेला अध्यक्ष सूफ़ी शाहनवाज़ की सरपरसती मे मुशायरा अपनी बुलंदियों को हर चन्द मिनटों के बाद छूता जा रहा था। मुशायरा का समापन होने पर मुशायरा संयोजक अमान अली ने शायरों और जनता आदि का शुक्रिया किया।
तो वही झाड़ी शाह बाबा मेले के तीसरे दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित किया गया। बीते बुधवार को सण्डीला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता द्वारा सुबह के करीब 10:30 बजे फीता काटकर किया गया।
मैच को शुरू करने से पूर्व अमित गुप्ता द्वारा बैट को अपने हाँथ में लेकर पहली बॉल खेली और बेहतरीन शॉट मारा, जिस पर दर्शकों द्वारा तालियां बजा कर उनकी सराहना की गई। जिसके बाद टीमो के बीच क्रिकेट खेल की शुरुआत की गई।
इस मौके पर झाड़ी शाह बाबा मेला कमेटी के अध्यक्ष सूफ़ी शाहनवाज, हाफ़िज़ जलील अहमद, मेला प्रतिनिधि तालिब, सभासद शमीम, सभासद प्रतिनिधि पंकज, रानू मिश्रा आदि मौजूद रहे।