हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से एक दुष्कर्म पीड़िता फरियाद कर रही थी लेकिन पुलिस दुष्कर्म पीड़िता की फरियाद पर गंभीर नहीं थी। पीड़िता की फरियाद जब मीडिया की सुर्खियां बनी तो उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए शाहाबाद कोतवाली पुलिस की क्लास ली। उसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और मात्र 30 मिनट के अंदर पीड़िता का आरोपी के साथ निकाह हो गया। इस निकाह से मोहल्ला वासी और आसपास के लोग काफी प्रसन्न हैं । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के वाजिद खेल मोहल्ले की एक युवती ने मोहल्ले के ही राशिद उर्फ अन्ना पुत्र माशूक पर 5 साल से शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और उसके बाद शादी से इनकार करने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने शिकायती पत्र में यह भी कहा कि उसकी पाली नगर क्षेत्र में मंगनी हो गई और मंगनी के दिन ही आरोपी ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर सब कुछ भूल जाने की बात कहते हुए शादी का आश्वसन दिया लेकिन फिर शादी से मुकर गया जिससे उसकी शादी टूट गई। मजबूर होकर पीड़िता ने शाहाबाद कोतवाली में आरोपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस प्रार्थना पत्र मिलने के बावजूद इस प्रकरण में गंभीर नहीं दिखी। मीडिया ने खबर को प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस महकमें में हलचल मच गई। उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर शाहाबाद कोतवाली पुलिस एक्शन मोड में आई और पीड़ित युवती के घर पहुंची और उससे उसकी राय जानी। पीड़ित युवती ने कहा वह राशिद से ही निकाह करना चाहती है। इस पर पुलिस ने आरोपी राशिद पर दबाव बनाया। अंततः राशिद भी निकाह को तैयार हो गया। आधा घंटे के अंदर सुलेमानी मस्जिद के मौलाना जाहिद खान को बुलाया गया और दोनों का निकाह संपन्न हुआ। निकाह के दौरान वधू पक्ष से सभासद इमरान खान, अरस्तु, शादाब खान, अरशद, शोएब खान तथा वर पक्ष से नूर अहमद, युसूफ खान पूर्व प्रधान मलकापुर, अमित मिश्रा टिंकल मौजूद रहे।