हरदोई। बघौली पुलिस वांछित अभियुक्त ललित उर्फ ढिल्लू निवासी ग्राम चैनखेडा को चोरी की मूर्ति सहित गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 7 अक्टूबर को वादी आशुतोष निवासी ग्राम चैनखेडा थाना बघौली ने थाने पर तहरीर दी थी कि अभियुक्त ललित उर्फ ढिल्लू निवासी ग्राम चैनखेडा के द्वारा ग्राम चैनखेडा में स्थित मंदिर में तोड-फोड की गयी व वादी के साथ गाली-गलौज की गयी। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर केस पंजीकृत किया गया था । मंगलवार को बघौली पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त ललित उर्फ ढिल्लू को चोरी की एक अदद मुर्ति सहित गिरफ्तार किया गया। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।