हरदोई
रेल प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए मुरादाबाद बरेली से दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल के संचालन के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा स्पेशल 30 और 31 अगस्त को संचालित की जाएगी। 04370 परीक्षा स्पेशल मुरादाबाद लखनऊ के बीच संचालित की जाएगी यह ट्रेन 30 अगस्त को दोपहर 2:25 पर चलेगी और रामपुर बरेली शाहजहांपुर होते हुए हरदोई शाम 5:55 पर पहुंचेगी यह ट्रेन शाम 7:40 पर लखनऊ पहुंचेगी वहीं दूसरी परीक्षा स्पेशल बरेली से संचालित की जाएगी 04308 परीक्षा स्पेशल बरेली से 30 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे संचालित होगी जो की हरदोई रेलवे स्टेशन पर शाम 4:20 पर पहुंचेगी इस ट्रेन का लखनऊ पहुंचने का समय शाम 5:55 निर्धारित है। 31 अगस्त को मुरादाबाद से लखनऊ के लिए परीक्षा स्पेशल संचालित की जाएगी यह परीक्षा स्पेशल 04372 मुरादाबाद से शाम 7:00 संचालित होगी जो की हरदोई रेलवे स्टेशन पर रात 11:15 पर पहुंचेगी इस ट्रेन का रात 1:00 बजे लखनऊ पहुंचने का समय निर्धारित है इसी दिन बरेली से भी एक परीक्षा स्पेशल संचालित की जाएगी यह परीक्षा स्पेशल 31 अगस्त को बरेली से शाम 7:20 पर संचालित होगी जो की हरदोई रात 9:15 पर पहुंचेगी इस ट्रेन का लखनऊ पहुंचने का समय 11:05 निर्धारित किया गया है।एक परीक्षा स्पेशल लखनऊ मुरादाबाद 04269 का भी संचालन होगा। यह ट्रेन लखनऊ से 23,25,30,31 अगस्त को रात 8 बजकर 30 मिनट पर संचालित होगी और हरदोई रेलवे स्टेशन पर रात 10 बजकर 20 मिनट पहुँचेगी।रेल अधिकारियों ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेल प्रशासन ने दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन करने के निर्देश जारी किए हैं 30 व 31 अगस्त को यह ट्रेन संचालित होगी रेल प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए निर्देशित किया गया है।24 व 25 अगस्त के लिये भी स्पेशल ट्रेनें संचालित की जायेगी।लखनऊ व मुरादाबाद पहुँचने के 30 मिनट बाद वापस स्पेशल ट्रैन रवाना की जाएगी।