पाली, हरदोई। पुलिस प्रेक्षक ने पाली कस्बे के संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले पुलिस प्रेक्षक सरसई जनपद सीमा पर पहुंचे और यहां तैनात स्टेटिक टीम के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से गत चुनावों को लेकर जानकारी की और सभी से निर्भीक होकर मतदान करने को कहा।
रविवार शाम को पुलिस प्रेक्षक राजेंद्र सिंह चुणमा पाली क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने सरसई जनपद सीमा पर तैनात स्टेटिक टीम के कार्यों की समीक्षा की और आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी के अलावा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस प्रेक्षक रूपापुर होते हुए पाली कस्बा पहुंचे। यहां उन्होंने मोहल्ला बाजार स्थित संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने यहां मौजूद बीएलओ से गत चुनाव के मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी जुटाई। साथ ही मौके पर आ गए लोगों से पूछा कि कोई उन्हें मतदान करने में बाधा तो नहीं उत्पन्न कर रहा अथवा किसी एक प्रत्याशी के लिए वोट करने को कोई डरा धमका तो नहीं रहा। जिस पर लोगों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। पिछले चुनावों में वह निर्भीक होकर अपने मनपसंद प्रत्याशियों को वोट करते आए हैं और इस बार भी वह ऐसा ही करेंगे। पुलिस प्रेक्षक राजेंद्र सिंह चुणमा ने लोगों से आगामी 13 में को निर्भय को कर सत प्रतिशत मतदान करने को कहा। इस दौरान नगर पंचायत पाली के अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश सिंह यादव, थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय, उप निरीक्षक शिव शंकर मिश्रा, कांस्टेबल राजेश निषाद, सुलभ कुमार, दिलीप आदि पुलिसकर्मी और नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।