हरदोई
पुलिस भर्ती परीक्षा और बरेली में होने वाले आला हजरत उर्स को लेकर रेलवे ने तैयारी कर ली है।रेल प्रशासन ने पुलिस भर्ती परीक्षा और बरेली में आला हजरत उर्स को लेकर कई ट्रेनों में जनरल कोच को बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं जबकि कई ट्रेनों के ठहराव के समय को बढ़ा दिया गया है। पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए रेल प्रशासन ने दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के संचालन के भी निर्देश जारी कर दिए हैं।परीक्षा स्पेशल ट्रेन के संचालन से हरदोई बरेली शाहजहांपुर लखनऊ परीक्षा देने आने व जाने वाले अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी। रेल प्रशासन पहले भी परीक्षाओं को लेकर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर चुका है। एक बार फिर रेल प्रशासन ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। रेल प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए पहले ही दो ट्रेनों को रिजर्व में रखा था। अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों के संचालक को किया जाना था। रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली भी एक जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं वहीं हरदोई में भी 10 ट्रेनों के ठहराव के समय में वृद्धि हुई है जबकि परीक्षा स्पेशल ट्रेन का ठहराव भी हरदोई में दिया गया है।
*इस ट्रेन में बढ़ा जनरल कोच*
रेल प्रशासन द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा व आला हजरत उर्फ को लेकर 14307 प्रयागराज बरेली प्रयागराज मुगलसराय एक्सप्रेस में 1 सितंबर से 3 सितंबर तक जनरल कोच को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं जबकि डाउन में 14308 बरेली से चलकर प्रयागराज जंक्शन जाने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक जनरल कोच बढ़ाने को लेकर निर्देशित किया गया है।जनरल कोच बढ़ने से यात्रियों को लाभ मिलेगा
*इन ट्रेनों का हरदोई में बढ़ा ठहराव का समय*
रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली 12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के समय में वृद्धि की गई है। यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:28 पर पहुंचती थी और 6:30 पर प्रस्थान करती थी इस ट्रेन का अब हरदोई रेलवे स्टेशन पर 6:28 पर आगमन होगा और 6:33 पर स्टैंड का प्रस्थान होगा। यह ट्रेन अब 2 मिनट के स्थान पर 5 मिनट हरदोई रेलवे स्टेशन पर रुकेगी,13010 योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस के ठहराव में भी 5 मिनट की वृद्धि की गई है। यह ट्रेन अब तक 6:15 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर आगमन करती थी और 6 बजाकर 17 मिनट पर आगे प्रस्थान करती थी यह ट्रेन अब 6:15 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर आगमन करेगी और 6:20 पर हरदोई रेलवे स्टेशन से इसका प्रस्थान होगा, 15012 चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जंक्शन जाने वाली चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस के समय में भी 5 मिनट की वृद्धि हुई है यह ट्रेन अब तक सुबह 6:58 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर आगमन करती थी और 7:00 बजे प्रस्थान का समय था यह ट्रेन अब 6:58 पर आगमन करेगी और 7:03 पर प्रस्थान होगा, 14236 बरेली वाराणसी बरेली एक्सप्रेस के ठहराव में भी 5 मिनट की वृद्धि हुई है।यह ट्रेन शाम 6:49 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर आगमन करती थी और 6:51 पर इस ट्रेन के प्रस्थान का समय था जो कि अब 6:49 पर आगमन होगा और 6:54 ट्रेन का प्रस्थान किया जाएगा। 15128 नई दिल्ली से चलकर वाराणसी जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के समय में भी 5 मिनट की वृद्धि हुई है। यह ट्रेन शाम 7:08 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर आगमन करती थी और 7:10 पर प्रस्थान होता था।यह ट्रेन अब शाम 7:08 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर आगमन करेगी और शाम 7:13 पर प्रस्थान किया जाएगा।14229 प्रयागराज से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस के समय में भी 5 मिनट की वृद्धि हुई है यह ट्रेन सुबह 6:37 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर आगमन करती थी और 6:39 पर प्रस्थान होता था यह ट्रेन अब सुबह 6:37 पर आगमन करेगी और 6:42 पर ट्रेन का प्रस्थान होगा, 15909 डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस के समय में भी 5 मिनट की वृद्धि हुई है यह ट्रेन सुबह 8:08 पर हरदोई आगमन करती थी और 8:10 पर ट्रेन के प्रस्थान का समय था जो कि अब 8:08 पर ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर आगमन करेगी और 8:13 पर ट्रेन का प्रस्थान किया जाएगा, 14235 बरेली वाराणसी बरेली एक्सप्रेस के समय में भी 5 मिनट की वृद्धि हुई है। यह ट्रेन सुबह 8:36 पर हरदोई आगमन करती थी और 8:38 पर हरदोई से ट्रेन का प्रस्थान होता था जो कि अब 8:36 पर ट्रेन का आगमन होगा और 8:41 पर ट्रेन प्रस्थान करेगी, 13307 धनबाद से चलकर फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस के ठहराव के समय में भी वृद्धि हुई है यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर शाम 5:29 पर आगमन करती थी और 5:31 पर ट्रेन का प्रस्थान होता था जो कि अब यह ट्रेन शाम 5:29 पर प्रस्थान करेगी और शाम 5:34 पर ट्रेन का प्रस्थान किया जाएगा, 15119 वाराणसी से चलकर देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस के समय में भी 5 मिनट की वृद्धि हुई है यह ट्रेन शाम 8:18 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर आगमन करती थी और शाम 6:20 पर इस ट्रेन का प्रस्थान होता था जो कि अब यह ट्रेन शाम 6:18 पर आगमन करेगी और शाम 6:23 पर ट्रेन का प्रस्थान किया जाएगा।