उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर लगातार भारतीय रेल अभ्यर्थियों को राहत देने का कार्य कर रही है। रेल प्रशासन द्वारा 23, 24, 25 अगस्त को भी कई परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था जिससे कि हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों को आवागमन में लाभ मिला था। रेल प्रशासन द्वारा एक बार फिर 30 व 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।मण्डल रेल कार्यालय मुरादाबाद द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के संचालक को अनुमति दे दी है। रेल प्रशासन द्वारा दो जोड़ी ट्रेनों के संचालक को मिली अनुमति के बाद हरदोई से होकर 11 परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा जिनमें से एक जोड़ी परीक्षा स्पेशल हरदोई-दिल्ली-हरदोई के लिए संचालित की जाएगी। 25 अगस्त को पहली बार हरदोई से दिल्ली के लिए परीक्षा स्पेशल का संचालन किया गया था।परीक्षा स्पेशल में ज्यादातर रैक मेमो ट्रेन के लगाए गए हैं जबकि परीक्षा को लेकर मण्डल रेल कार्यालय द्वारा कुछ ट्रेनों को रिजर्व में भी रखा गया है।इन रैको के संचालन का निर्णय रेल प्रशासन परीक्षा वाले दिन ले सकता है।
यह चलेंगी ट्रेन और यह होगा समय
मण्डल रेल कार्यालय मुरादाबाद द्वारा हरदोई से दिल्ली व दिल्ली से हरदोई एवम् योग नगरी ऋषिकेश से बालामऊ व बालामऊ से योग नगरी ऋषिकेश के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्देश जारी किए हैं। 04321 अप हरदोई दिल्ली परीक्षा स्पेशल 30 व 31 अगस्त को हरदोई से शाम 4:20 पर चलेगी जो की आँझी शाहाबाद, रोजा, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला ,हापुर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली रात 11:55 पर पहुंचेगी,डाउन में 04322 परीक्षा स्पेशल दिल्ली से 31 अगस्त व 1 सितंबर को रात 12:30 पर चलेगी जो की गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा ,मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए हरदोई सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी।रेल प्रशासन ने सहारनपुर से बालामऊ के मध्य भी अप व डाउन में एक जोड़ी ट्रेन के संचालन की अनुमति दी है यह ट्रेन डाउन में 04318 सहारनपुर बालामऊ परीक्षा स्पेशल सहारनपुर से 31 अगस्त व 1 सितंबर की रात 1 बजकर 25 मिनट पर संचालित होगी जो की हरदोई सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर पहुँचेगी वही यह ट्रेन बालामऊ सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पहुँचेगी, अप में 04317 बालामऊ सहारनपुर परीक्षा स्पेशल बालामऊ से 30 व 31 अगस्त को शाम 5 बजे संचालित होगी यह ट्रेन हरदोई में शाम 5 बजकर 35 मिनट पर पहुँचेगी इस ट्रेन के सहारनपुर पहुँचने का समय रात 12 बजकर 50 मिनट निर्धारित है।मण्डल रेल कार्यालय मुरादाबाद द्वारा डाउन में 04324 परीक्षा स्पेशल योग नगरी से बालामऊ के लिए संचालित की जाएगी यह ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से दोपहर 1:15 मिनट पर 30 व 31 अगस्त को संचालित होगी।यह ट्रेन हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर ,बरेली, शाहजहांपुर होते हुए हरदोई रात 9:25 पर पहुंचेगी इस ट्रेन का बालामऊ रात 9:55 पहुंचने का समय निर्धारित है,अप में 04323 बालामऊ योग नगरी परीक्षा स्पेशल बालामऊ से रात 10:35 पर चलेगी जो की हरदोई में रात 11:00 बजे पहुंचेगी इस ट्रेन का ठहराव शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर,मुरादाबाद ,धामपुर ,नगीना,नजीबाबाद लक्सर ,हरिद्वार में दिया गया है यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। इसके साथ ही मुरादाबाद मण्डल में रेल प्रशासन द्वारा आगामी 30 व 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को लेकर 29 व 30 अगस्त को सहारनपुर से लखनऊ के बीच 04518 परीक्षा स्पेशल का संचालन किया जाएगा। यह परीक्षा स्पेशल सहारनपुर से शाम 6:20 मिनट पर चलकर लक्सर नजीबाबाद नगीना धामपुर मुरादाबाद रामपुर बरेली शाहजहांपुर के रास्ते होते हुए हरदोई रात 1:10 मिनट पर पहुंचेगी जबकि लखनऊ पहुंचने का समय ट्रेन का 2:55 मिनट निर्धारित है।रेल प्रशासन द्वारा मुरादाबाद व बरेली से दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल के संचालन के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा स्पेशल 30 और 31 अगस्त को संचालित की जाएगी। 04370 परीक्षा स्पेशल मुरादाबाद लखनऊ के बीच संचालित की जाएगी यह ट्रेन 30 अगस्त को दोपहर 2:25 पर चलेगी और रामपुर बरेली शाहजहांपुर होते हुए हरदोई शाम 5:55 पर पहुंचेगी यह ट्रेन शाम 7:40 पर लखनऊ पहुंचेगी वहीं दूसरी परीक्षा स्पेशल बरेली से संचालित की जाएगी 04308 परीक्षा स्पेशल बरेली से 30 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे संचालित होगी जो की हरदोई रेलवे स्टेशन पर शाम 4:20 पर पहुंचेगी इस ट्रेन का लखनऊ पहुंचने का समय शाम 5:55 निर्धारित है। 31 अगस्त को मुरादाबाद से लखनऊ के लिए परीक्षा स्पेशल संचालित की जाएगी यह परीक्षा स्पेशल 04372 मुरादाबाद से शाम 7:00 संचालित होगी जो की हरदोई रेलवे स्टेशन पर रात 11:15 पर पहुंचेगी इस ट्रेन का रात 1:00 बजे लखनऊ पहुंचने का समय निर्धारित है इसी दिन बरेली से भी एक परीक्षा स्पेशल संचालित की जाएगी यह परीक्षा स्पेशल 31 अगस्त को बरेली से शाम 7:20 पर संचालित होगी जो की हरदोई रात 9:15 पर पहुंचेगी इस ट्रेन का लखनऊ पहुंचने का समय 11:05 निर्धारित किया गया है।एक परीक्षा स्पेशल लखनऊ मुरादाबाद 04269 का भी संचालन होगा। यह ट्रेन लखनऊ से 30 व 31 अगस्त को रात 8 बजकर 30 मिनट पर संचालित होगी और हरदोई रेलवे स्टेशन पर रात 10 बजकर 20 मिनट पहुँचेगी।रेल अधिकारियों ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेल प्रशासन ने दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन करने के निर्देश जारी किए हैं 30 व 31 अगस्त को यह ट्रेन संचालित होगी रेल प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए निर्देशित किया गया है।इसके साथ रेल प्रशासन अभियर्थियों की संख्या के आधार पर तत्काल परीक्षा स्पेशल को चलाने के निर्देश भी जारी कर सकते है।