हरदोई।एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने शहर क्षेत्र के सिनेमा चौराहे पर फुटपाथ पर ठिठुरते लोगों को कम्बल वितरित कर मित्र पुलिस का सच्चा फर्ज निभाया।
दरसल शाम को एसपी शहर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के उद्देश्य से पैदल गश्त करने निकले थे। इस दौरान उन्होंने सिनेमा चौराहे पर फुटपाथ पर बैठे लोगों को देखा जो बगैर कम्बल के बैठे हुए थे और ठंड से बचने के लिए चद्दर आदि ओढ़े थे, एसपी ने तुरंत सहयोगियों से कंबल मंगवाये और सभी लोगों को वितरित किये। उन्होंने शहर कोतवाल को निर्देश दिए जो भी जरूरतमंद हो उसे कंबल वितरित किए जाएं। पुलिस के इस कार्य की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।