हरदोई। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अवैध शस्त्रों के निर्माण एवं प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने पाली क्षेत्र में अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी है। जहां से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस के अलावा हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी ने शनिवार को पुलिस लाइन में जानकारी देते हुए बताया कि पाली थाने की पुलिस टीम बरगद तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि दलेलपुर पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध शस्त्र के साथ खड़ा है। पुलिस टीम ने अविलंब मौके पर पहुंचकर बताए गए व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रामसेवक पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम रमापुर बताया। जामा तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध शास्त्र के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि गोपालपुर के पास एक तालाब किनारे पड़ी झोपड़ी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण किया जा रहा है, जिससे उसने यह शस्त्र खरीदा है। पुलिस टीम द्वारा राम सेवक के निशानदेही पर गोपालपुर के पास तालाब किनारे झोपड़ी में छापेमारी की, जहां से पुलिस ने सुनील लोहार पुत्र केदार निवासी ग्राम ठेहापुर थाना लोनार को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, 3 तमंचा 12 बोर, एक बंदूक 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, व एक खोखा कारतूस 12 बोर के अलावा एक जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर के अलावा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। एसपी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। साथ ही यह भी बताया कि अभियुक्त सुनील लोहार द्वारा अवैध शस्त्र बनाकर इनकी बिक्री की जाती थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय के अलावा अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद, उपनिरीक्षक राम अवतार, आशीष त्यागी, कॉन्स्टेबल विनय कुमार, असलम अली, जयपाल, महिला कांस्टेबल स्तुति मौर्य शामिल रहीं।