हरदोई के एसपी केशव चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत कोतवाली शहर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को मादक पदार्थो सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एक अभियुक्त के पास 80 ग्राम स्मैक दूसरे के पास 1200 ग्राम गांजा और तीसरे अभियुक्त के पास 2 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की गई है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है। वहीं एक अभियुक्त को दस लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।