पाली, हरदोई। पाली कस्बे के पास गर्रा नदी पर गुरुवार शाम को लालपुर के आयुष का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में किया गया। बच्चे का शव टुकड़ों में गन्ने के खेते में मिला था, एसपी नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे थे। पांच दिन पूर्व खेलते समय बच्चा घर के बाहर से लापता हो गया था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी नेतराम का 11 वर्षीय पुत्र आयुष बीती 18 अक्टूबर को घर के बाहर खेल रहा था, इसी दौरान वह लापता हो गया। परिजनों ने आयुष की काफी खोजबीन की, पर उसका पता नहीं चला। 19 अक्टूबर को शाहाबाद थाने में नेतराम ने आयुष की गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार की दोपहर 1 बजे लालपुर के पास गन्ने के खेत में दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो आयुष का शव मिला।
नेतराम ने बताया गन्ने के खेत में बेटे का नग्न हालत में शव मिला, उसके सिर के बाल गायब थे, शव में सिर्फ एक पैर था। शव से कुछ दूरी पर हाथ और एक पैर मिला।
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे थे, उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों और आसपास के लोगों से एसपी ने बात की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था। गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद आयुष का शव लालपुर गांव पहुंचा, चंद मिनट बाद ही पुलिस के कहने पर परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए पाली गर्रा नदी के लिए रवाना हो लिए। शाम को पाली कस्बे के निकट गर्रा नदी किनारे पुलिस की मौजूदगी में आयुष का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा करके दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।