हरदोई। जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुत्र के ससुरलवालो पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है।
क्षेत्र के ककरघटा निवासी सायरा पत्नी इरशाद ने बताया उसके पुत्र हसनैन का विवाह सांडी थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव से 18 माह पूर्व हुआ था। बहू उसके परिवार पर अपना दवाब बनाने के लिए आएदिन दहेज का मुकदमा दायर कराने की धमकी देती थी। बहू सना बानो के चाल चलन भी ठीक नहीं था वो बिना बताए घर से दिन में जहां मन होता चली जाती है समझाने पर दहेज प्रथा में जेल भेजने की धमकी देती है।मंगलवार को बहू के पिता रजा पुत्र रूस्तम,भाई सुहेल पुत्र रजा, मां रानी पत्नी रजा आदि मेरे घर आए और बिना बात के हमारे व पुत्रियों के साथ मारपीट की।कोतवाली पुलिस ने बताया प्रार्थना पत्र दिया गया है पुलिस जांच कर रही है।