शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले पिता ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि जब वह अपनी पुत्री को भगा ले जाने की शिकायत करने के लिए आरोपी के घर गया तो उसके परिजनों ने उसे गाली गलौज करते हुए जान माल की धमकी दी। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता के अनुसार 24 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे धर्मवीर यादव पुत्र सेवाराम निवासी मोहल्ला खलील उसकी 22 वर्षीय पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित पिता का आरोप है कि जब वह शिकायत करने के लिए धर्मवीर के घर पहुंचा तो उसके परिवार के लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसे जानमाल की धमकी दी और कहा अगर दोबारा शिकायत करने के लिए उसके दरवाजे पर आए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्र ने बताया प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला पंजीकृत कर जांच की जा रही है।