Graminsaharalive

Top News

पीसीएस प्री परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण , परीक्षा के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम

पीसीएस प्री परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण , परीक्षा के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम

हरदोई

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि 22 दिसम्बर को होने वाली पीसीएस परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। कुल 5664 परीक्षार्थी 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट प्राप्त हो गए हैं जिनको कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। सभी केंद्रों के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है जो कड़ी सुरक्षा में प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाएंगे। प्रत्येक केन्द्र पर एक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती की गयी है जिनको स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कक्ष निरीक्षक के रूप में साफ सुथरी छवि रखने वाले निष्ठावान लोगों की ही तैनाती की जाये। प्रत्येक केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में एक अधिकारी को तैनात किया गया है जो परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु लगातार निगरानी करेंगे। चाक चौबंद सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। होटल व लॉन मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षार्थियों से ठहरने के लिए वाजिब किराया ही लिया जाये। ई रिक्शा व अन्य सार्वजनिक वाहनों के चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षार्थियों से वाजिब किराया ही वसूल करें।

इन नंबरों पर कर सकते है शिकायत

ज़िलाधिकारी ने कहा की सभी से कहा कि अनावश्यक लाभ लेने का प्रयास न करें। ऐसे जरुरत मंद परीक्षार्थी जो अन्यत्र रात्रि में ठहरने की व्यवस्था न कर सकें, उनके लिए श्री राम जानकी मंदिर के पास रुकने की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केन्द्र के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 4:30 बजे तक होगी। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के 45 मिनट पूर्व केन्द्र पर अवश्य पहुँच जाएं। केन्द्र के मुख्य द्वार के पास क्लॉक रूम बनाया गया है जहाँ पर परीक्षार्थी अपना बैग आदि जमा कर सकेंगे। परीक्षा से सम्बंधित किसी जानकारी या शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नम्बर 05852-299155, 299156 व 299157 पर कॉल किया जा सकता है। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी विरा व अपर जिलाधिकारी न्यायिक के सीयूजी नंबरों पर भी कॉल की जा सकती है।

Related Articles

error: Content is protected !!