Graminsaharalive

Top News

 पीड़िता को चादर में लपेटकर ले गए परिजन, एसपी ने संवेदनशील दिखाते हुए मांगी माफी

 पीड़िता को चादर में लपेटकर ले गए परिजन, एसपी ने संवेदनशील दिखाते हुए मांगी माफी

हरदोई। पीड़िता को चादर में लपेटकर पुलिस ऑफिस ले जाकर एसपी से मुलाकात करने के मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़िता से माफी मांगी है और लोगों को भरोसा दिया है कि ऐसे घटना की पुनरावृत्ति कभी नहीं होगी।

दरअसल सोमवार को लोनार क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अनूप कश्यप जो पुलिस लाइन आरटीसी में खाना बनाता था। कुछ दिन पहले वह बाइक से अपनी बहन को लेकर घर जा रहा था,रास्ते में उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई जिससे दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पहले उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज और फिर वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। अनूप को ज्यादा चोटें नहीं आईं इसलिए वह जल्द ठीक हो गया लेकिन उसकी बहन रोली का पैर  फ्रैक्चर हो गया था जिसके चलते वह चल नहीं सकती।अस्पताल से छुट्टी होने के बाद दुर्घटना में घायल भाई बहन एसपी से घटना में कार्रवाई की मांग को लेकर उनसे मिलने पुलिस ऑफिस पहुंचे थे। गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गाड़ी अंदर नहीं जाने दी। जिसके बाद ऑफिस से कुछ दूरी पर उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी की और घायल युवती को चादर में लपेटकर अंदर ले गए  जहां उन्होंने एसपी नीरज कुमार जादौन से मुलाकात की और कार्यवाई की मांग की।

इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी नीरज जादौन ने पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद एसपी ने पीड़िता से न सिर्फ माफी मांगी बल्कि लोगों को भी भरोसा दिया कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!