शाहाबाद हरदोई। मंझिला थाना क्षेत्र के आलम नगर तिराहा पर हुई मारपीट की घटना पर पुलिस ने पिता पुत्र के विरुद्ध दलित एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।शाहजहांपुर जनपद के थाना सेहरामऊ दक्षिणी के ग्राम बादशाह नगर निवासी गौरव पुत्र देव कुमार ने बताया वह शुक्रवार की शाम तीन बजे अपनी बहन व बहनोई को दिल्ली के लिए जाने वाली प्राइवेट बस पर बैठाने के लिए मझिला थाना क्षेत्र के आलमनगर तिराहा गया था।उनको बस पर बैठाकर वह वापस जा रहा था। आलम नगर तिराहा पुलिया के निकट आलम नगर गांव के निवासी नौशाद पुत्र बदुल्ला अपने पुत्र दिलशाद के साथ खड़े थे। उन लोगों ने उसे रोक कर गाली गलौज किया। मना करने पर जाति सूचक गाली देते हुए डंडों से मारना शुरू कर दिया।शोर सुनकर उसके दोस्त कपिल, आकाश और गांव वालों ने उसे बचाया। मारपीट में उसे काफी चोटें आई हैं। घटना की लिखित सूचना उसने पुलिस को दी। थाना प्रभारी सुब्रत नारायण तिवारी ने बताया पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध दलित एक्ट और मारपीट करने की रिपोर्ट अंकित की गई है। घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।