हरदोई।थाना क्षेत्र के चतरखा गांव में पैसों की गुच्ची खेल रहे बच्चे के पैसे उठाकर चले जाने पर उलाहना देने घर गए दम्पति को मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पिता पुत्रो सहित तीन लोगों के खिलाफ एससी/एसटी के तहत अभियोग दर्ज कर डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चतरखा गांव निवासी रामप्रसाद पुत्र टिकई अनुसूचित जाति का व्यक्ति है।शुक्रवार को उसका लगभग 10 वर्षीय पुत्र श्यामप्रकाश गांव में बच्चो के साथ पैसों की गुच्ची खेल रहा था।उसी समय पम्मू सिंह पुत्र रामू सिंह उसके पैसे उठाकर भाग गया।श्याम प्रकाश ने घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी तो रामप्रसाद व उसकी पत्नी दोनो लोग पम्मू सिंह के घर पर उलाहना देने गए।आरोप है कि उसी समय रामू सिंह पुत्र मितान सिंह व पम्मू सिंह,विशाल सिंह पुत्रगण रामू सिंह ने लाठी डंडों से मारपीट कर दम्पति को घायल कर दिया।घायल रामप्रसाद ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता पुत्रो सहित तीनो आरोपियो के खिलाफ एससी/एसटी सहित मारपीट की धाराओं में अभियोग दर्ज कर घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया।
पिता पुत्रो सहित तीन लोगों पर एससी/एसटी के तहत मुकदमा दर्ज
