हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नवरोजपुर नगरिया गांव में पिता की डांट से नाराज एक किशोरी ने कीटनाशक दवा पी ली। तबियत बिगड़ने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया परंतु हालत चिंताजनक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया। ग्राम नवरोजपुर नगरिया निवासी अवधेश की 15 वर्षीय पुत्री शिवानी का अपने ही भाई बहनों से विवाद हो गया। पिता अवधेश ने शिवानी को डांट दिया जिससे नाराज शिवानी ने घर में रखी हुई कीटनाशक दवा पी ली। शिवानी की हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल का रेफर किया गया है।