हरदोई। जिले के शाहाबाद कस्बे के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने दबंगों पर मारपीट करने का प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया है। कस्बे के मोहल्ला कटरा निवासी अरशद पुत्र शमी अहमद ने बताया वह लकड़ी कटान का काम करता है। रविवार की सुबह वह पेड़ काटने वाली मशीन लेकर शब्बन की महमंद स्थिति आरा मशीन पर गया था। उसी समय गढ़ी खुर्द निवासी नायाब अली ठेकेदार ने अपने भाई व एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और मशीन पर से भगा दिया। पुलिस ने बताया प्रार्थना पत्र दिया गया है पुलिस जांच कर रही है।
पिटाई का आरोप लगाया

- November 6, 2023
0
224
Less than a minute
Tags:
You can share this post!

author
Related Articles
prev
next