शाहाबाद हरदोई । पिछले दो वर्ष से रिक्त चल रहे भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष पद पर अनिल पांडे पिंटू का संगठन द्वारा मनोनयन किया गया। नगर अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने रविवार को उनका जोरदार स्वागत किया। शनिवार से ही सोशल मीडिया पर अनिल पांडे उर्फ पिंटू के नगर अध्यक्ष मनोनयन की पोस्ट डालकर कार्यकर्ता उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे थे। रविवार को दोपहर 2:00 बजे के लगभग मिलन ढाबे के पास नव नियुक्त अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू का पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े, गाजे बाजे के साथ स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया। यह स्वागत जुलूस महुआ टोला चुंगी, बस स्टैंड होते हुए डाक बंगले पहुंचा। जहां पर कार्यकर्ताओं के साथ नगर अध्यक्ष की बैठक हुई।