पाली, हरदोई। पाली कस्बे के आजाद नगर वार्ड में पिछले 4 दिन से एक निराश्रित घायल गोवंश दर्द से तड़प रहा था, बुधवार को जिसका वीडियो बनाकर मोहल्ले वासियों ने सोसल मीडिया पर वायरल किया और जिम्मेदारों से इस घायल गोवंश का उपचार कराने व चारा पानी की व्यवस्था करने की मांग की। मीडिया में आई खबर का जिम्मेदारों ने संज्ञान लिया और घायल गोवंश को इलाज एवं चारा-पानी मुहैया कराया गया।
मोहल्ला निवासी रजनीश कुमार ने बुधवार को सोसल मीडिया पर वायरल करते हुए बताया था कि आजाद नगर वार्ड में बैरियर चौराहे के निकट बाबरपुर मार्ग पर एक घायल गोवंश पिछले चार दिन से बैठा है, जिसकी टांग से खून निकल रहा है, गोवंश चलने फिरने में असमर्थ है और भूखा है। मामा मीडिया में आने पर जिम्मेदारों ने संज्ञान लिया और पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंची, जिसने गोवंश का इलाज किया। साथ ही नगर पंचायत के गौपालक मुकेश वाजपेई भी मौके पर पहुंचे और नगर पंचायत कर्मियों ने गोवंश के लिए चारा-पानी की व्यवस्था की।
पाली में 4 दिन से तड़प रहे घायल गोवंश को मिला इलाज एवं चारा पानी
