पाली, हरदोई। पाली कस्बे में रामनाम संकीर्तन समिति द्वारा ठाकुर जी का होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया और इसके बाद होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सोमवार शाम को रामनाम संकीर्तन समिति के संस्थापक विश्व मोहन मिश्रा के मोहल्ला बिरहाना स्थित आवास पर होली के अवसर पर ठाकुर जी का होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समिति के सदस्यों ने आए हुए लोगों के साथ फूलों की होली और गुलाल की होली खेलकर सभी को भक्ति और आनंद के रंग में रंग दिया। इस दौरान भजन कीर्तन की गूंज से मन और आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। ठाकुर जी को पूजा अर्चना के बाद भोग लगाया गया और फिर उनको रंग गुलाल लगाकर पुष्प वर्षा की गई। संकीर्तन समिति के सदस्य विपिन अग्निहोत्री व अन्य के द्वारा एक से एक लाजवाब भजन पेश किए गए, जिन पर आए हुए भक्त झूमते नजर आए। कार्यक्रम समापन के बाद होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें आए हुए लोगों को जलपान में कराया गया। इस दौरान संकीर्तन समिति के सदस्यों के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
पाली में रामनाम संकीर्तन समिति ने मनाया ठाकुर जी का होली उत्सव, भजनों पर झूमें भक्त
