पाली। पाली के पावर हाउस पर शुक्रवार को मेगा कैम्प लगा। जिसमें बिल में गड़बड़ी आदि की समस्याओं का निस्तारण किया गया। कस्बा व क्षेत्र के सैकड़ों बिजली उपभोक्ता कैम्प पहुंचें।
पाली कस्बा स्थित विधुत उपकेंद्र पर एसडीओ व जेई की उपस्थिति में मेगा कैम्प लगाया। जिसमें गड़बड़ी वाले बिलों को सही किया गया। अन्य समस्यायों को भी अधिकारियों ने सुना और उनका निस्तारण किया। जेई प्रभात कुमार ने बताया कैम्प में कुल 130 शिकायतें आई थी। 46 बिलों को संसोधित किया गया। 20 मीटर खराब थे उन्हें बदलाया गया। जेई ने बताया 1 लाख 62 हजार 15 रुपये की बकाया बसूली भी की गई है। इस दौरान एसडीओ सुशांक मौर्या, संदीप बाबू, एजाज अहमद, सुशील आदि मौजूद रहे।