पाली, हरदोई। पाली नगर में बृहस्पतिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया गया। नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राकेश दीक्षित बबलू की अगुवाई में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली में नगर पंचायत कर्मियों ने घर-घर पंपलेट बांटकर शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
मतदाता जागरूकता रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर मोहल्ला सराय सैफ होते हुए बैरियर चौराहा, रामलीला चौराहा, गल्ला मंडी होने के बाद बरगद तिराहे, आबिद नगर, बाजार मोहल्लों पहुंची। रैली के दौरान नगर पंचायत कर्मी जगह-जगह लोगों से लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील कर रहे थे। साथ ही साथ रैली में शामिल सभी कर्मचारी पहले मतदान फिर जलपान, 18 साल की उम्र कर ली पार, मिल गया वोट डालने का अधिकार, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे तमाम मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगा रहे थे। नगर पंचायत कर्मियों ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु श्लोगन लिखी तख्तियां भी हाथ में थामी थी। लिपिक राकेश दीक्षित बबलू ने बताया कि इस बार थीम है कि चुनाव का पर्व देश का गर्व। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व होता है। इसमें सभी को भारी संख्या में सम्मिलित होकर मतदान अवश्य करना चाहिए। जितना अधिक मतदान होता है, उतना ही लोकतंत्र मजबूत होता है और एक मजबूत सरकार भी मिलती है। ऐसे में आगामी 13 मई को सभी मतदाता सारे काम छोड़ कर पहले मतदान करें। इस दौरान कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी सुबोध त्रिवेदी के अलावा अमित शुक्ला, श्याम जी अग्निहोत्री, अब्दुल सलाम, मुकेश बाजपेई, गौरव मिश्रा, अमित अग्निहोत्री, अमरीश, पुनीत त्रिवेदी, नीतेश बाजपेई, गणेश आदि नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।