पाली कस्बा में चल रहे मेला का सोमवार को रावण का पुतला दहन किया गया। श्रीराम के अग्निबाण लगते ही रावण का पुतला धू धुकर जलने लगा। जैसे ही भगवान श्री राम ने रावण वध किया वैसे ही जय श्री राम के जयकारे लगने लगे। रावण दहन देखने हाजरों की संख्या में लोग मेला पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्यथा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। वहीं मेला पहुंचे लोहों ने रावण दहन के बाद मेले का लुफ्त उठाया। रावण दहन से पहले स्थानीय कलाकारों रावण बधं लीला का मंचन किया। जिसका लोगों ने आनद लिया। उसके बाद रावण दहन हुआ। कमेटी सदस्यों के मुताबिक देर रात को राम राज्याभिषेक कार्यक्रम होगा। इसी के साथ मेले का समापन भी हो गया है।