हरदोई के पाली कस्बे की ऐतिहासिक राम बरात की शुरुआत हो गई है। बारात को बड़े ही धूमधाम से साथ गाजे बाजे के साथ निकाला जा रहा है। बरात में सुंदर सुंदर झांकिया आकर्षण का केंद्र हैं। बरात की शुरुआत मोहल्ला खाराकुआं बेनीगंज स्थित चौधरी फतेसिंह स्मारक स्थल से हुई है। राम बरात में कलाकारों द्वारा एक से एक बढ़कर सुंदर व आकर्षक झांकिया बरात की शोभा बढ़ा रही है। वही सुरक्षा व्यवस्यथा को लेकर कई थानों की पुलिस व पीएसी बल को तैनात किया गया है। गाजे-बाजे व रोड लाइटों के साथ चल रही राम बरात की रौनक देखते बन रही रही थी। नगर के मुख्य मार्गों से होकर देर रात्रि रामलीला मैदान पहुंचकर बारात सम्पन्न होगी। बारात देखने दूर दराज गावों से लोगों की भीड़ उमड़ रही है।