हरदोई के पाली में आलू खरीद को लेकर दो पक्षों मे कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष शिकायत करने के लिए तहरीर लिखा रहा था कि तभी दूसरे पक्ष ने पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी। थाने के पास हुई मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक निजमापुर गावं के ग्याशुद्दीन हाफिज व रिसालत आलू ख़रीदने का व्यापार करते हैं। शुक्रवार को ग्याशुद्दीन निजामपुर में आलू खरीद रहे थे तभी वहां पहुंचे रिसालत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद ग्याशुद्दीन थाने शिकायत करने के लिए थाने के पास एक जगह तहरीर लिखा रहे थे। तभी रिसालत ने अपने भाई के साथ वहां पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाली थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया है कि दोनों तरफ से छह लोगों पर शांतिभंग की कर्यवाई की गई है।