पाली, हरदोई। पाली कस्बे में अंडा विक्रेता और हिस्ट्रीशीटर के बीच अंडे के छिलके फेंकने को लेकर विवाद हो गया था। अंडा विक्रेता ने हिस्ट्रीशीटर की जमकर पिटाई कर दी, छूटने के बाद हिस्ट्रीशीटर ने डंडे से दुकान पर रखे अंडे तोड़ दिए थे। पुलिस ने मामले में एक तरफा कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करके बाजार में गली-गली घुमाया और हाथ जुड़वा कर माफी मंगवाई। इसके बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसका शांति भंग में चालान कर दिया। हिस्ट्रीशीटर को बाजार की गलियों में घूमाने और हाथ जुड़वा कर माफी मंगवाने के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
पाली कस्बे के मोहल्ला सराय सैफ निवासी बृजेश मिश्रा उर्फ वीरू पुत्र शिव शरण की कस्बे की बाजार में दुकान है, उसके छोटे भाई फास्ट फूड का काम करते हैं। पड़ोस में ही सड़क पर मोहल्ला काजी सराय निवासी राजू गुप्ता पुत्र ओपी गुप्ता सडक पर अंडा बेंचता है। दोनों के बीच शनिवार को अंडे के छिलके फेंकने को लेकर विवाद हो गया, इसके बाद अंडा विक्रेता राजू गुप्ता बृजेश मिश्रा उर्फ वीरू को सड़क पर गिराकर उसके पेट पर बैठ गया और जमकर पीटा। छूटने के बाद वीरू ने डंडे से राजू गुप्ता की दुकान पर रखे अंडे तोड़ दिए। सूचना पर पहुंचे पाली थाने के उपनिरीक्षक शिव शंकर मिश्रा व अन्य पुलिसकर्मियों ने वीरू को पकड़ लिया और थाने ले गए। कुछ समय बाद पुलिसकर्मी वीरू को बाजार लाए और गलियों में हाथ जुड़वाकर घुमाया तथा माफी मंगवाई, जिसके कई वीडियो सामने आए हैं। हिस्ट्रीशीटर विजय वीरू के भाई नारेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है और उसके भाई पर मुकदमा दर्ज करके उसका शांति भंग में चालान किया, जबकि उसके भाई को ही पीटा गया। वहीं पिटाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राजू गुप्ता नल के पास वीरू को पीटता दिखाई पड़ रहा है।