पाली, हरदोई। पाली थाना पुलिस की सख्त कार्यशैली से अपराधियों के हौसले पस्त हैं। रविवार को कस्बे के 22 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने पहुंचकर लाइन में लगकर हाजिरी दी और अपराध न करने की शपथ भी ली।
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा पेशेवर अपराधियों की निगरानी की जाती है, लेकिन बीते काफी समय से इन अपराधियों की थाने में हाजिरी नहीं ली जा रही थी। कुछ दिन पहले ही पाली थाने का चार्ज संभालने वाले प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने रविवार को कस्बे के सभी हिस्ट्रीशीटरों को थाने बुलाया, हिस्ट्रीशीटरों ने लाइन में लगकर हाजिरी दी। कस्बे के कुल 52 हिस्ट्रीशीटरों को थाने बुलाया गया था, जिनमें 22 हिस्ट्रीशीटर थाने पर उपस्थित हुए, तीन हिस्ट्री सीटर बाहर हैं। थाने पर आए हिस्ट्रीशीटरों को भविष्य में अपराध न करने की शपथ दिलाई गई तथा उनके मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, वर्तमान फोटो, आधार कार्ड नंबर आदि प्राप्त कर डोजियर भरकर एचएस खाका को अपडेट किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाने पर अनुपस्थित 27 हिस्ट्रीशिटरों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों से कहा कि खुद अपराध न करने और किसी अपराध होने की आशंका होने पर थाने पर तत्काल इसकी सूचना दें। इस दौरान पाली थाने के अपराध निरीक्षक वहीद अहमद, कस्बा चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा, कांस्टेबल दिलीप कुमार, बिजेंद्र कुमार आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।