पाली, हरदोई । पाली नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सोमवार को चेयरमैन रिज़वान खां की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें डिजिटल लाइब्रेरी व अंत्येष्टि स्थल के चयन हेतु प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
चेयरमैन रिज़वान खां ने बोर्ड बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा पाली के सर्वांगीण विकास की रही है। उन्होंने कहा कि पाली में नगर पंचायत की ओर से विद्यालयों का कायाकल्प का काम शुरू कर दिया गया हैं, इसके अलावा जल्द ही पाली नगर को बंदरो के आतंक से मुक्ति दिलाई जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि पाली कस्बे में डिजिटल लाइब्रेरी की अत्यंत आवश्यकता है वहीं अंत्येष्टि स्थल के लिए भी पिछले कार्यकाल से ही प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पाली के विकास के लिए उन्हें जो भी बन पड़ेगा करेंगे।
बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश सिंह यादव की मौजूदगी में विगत बोर्ड बैठक की कार्यवाई की पुष्टि की गई, वहीं नवंबर माह के आय 44 लाख 47 हजार 959 रुपये के सापेक्ष व्यय 31 लाख 30 हजार 432 रुपये की पुष्टि हुई। इसके अलावा सभी सभासदों ने अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के सम्बंध में स्थल चयन आदि सम्पूर्ण कार्यवाई हेतु चेयरमैन व ईओ को अधिकृत किया गया, वहीं डिजिटल लाइब्रेरी निर्माण कार्य के सम्बंध में स्थल चयन एवं सम्पूर्ण कार्यवाई हेतु सभासदों ने चेयरमैन व ईओ को अधिकृत किया गया। इस मौके पर इस्लाम खां, दिलीप दीक्षित, अभय त्रिवेदी, राजन शुक्ला, मलिक कमरुल, रामदेवी, वृजेश कुशवाहा, राकेश कुमार, राजेश कुमार, अजीत गुप्ता, संगीता, रहनुमा बेगम, शबाब बेगम, रीतू गुप्ता, रश्मि कुशवाहा व कर्मचारियों में गणेश मिश्र, श्याम जी, अमित शुक्ला, गौरव, गुलजार खां, रेहान खां, मुकेश बाजपेई आदि मौजूद रहे।