पाली, हरदोई। पाली थाने के एक दरोगा ने ढाबे पर शराब पी और खाना खाया रुपए मांगने पर वर्दी का रौब दिखाकर रुपए नहीं दिए। पीड़ित ने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी थी, सीओ शाहाबाद ने जांच की तो जांच में घटना सहित पाई गई। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने पाली थाने के दरोगा मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह को निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार पाली थाने पर तैनात उप निरीक्षक मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह द्वारा क्षेत्र के एक ढाबे पर बैठकर शराब का सेवन किया गया व खाना खाने के पश्चात ढावा संचालक को खाने के रुपए न देने के संबंध में क्षेत्राधिकार शाहाबाद अनुज मिश्रा द्वारा जांच की गई। जांच में घटना सहित पाई गई, जिसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने उप निरीक्षक मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकार लाइन को इस निर्देश के साथ दी गई है कि 7 दिनों में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें। एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों, दायित्वों के प्रति उदासीनता, शिथिलता न बरतें अन्यथा संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।