पाली, हरदोई। पाली कस्बा सहित क्षेत्र में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले मेधावियों को साइकिल और स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया तथा कॉलेज के शिक्षक अभिलाष त्रिपाठी को टीचर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर आए हुए लोगों का मन मोह लिया, हर किसी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
पाली नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज और गुरुदेव ज्ञान मंदिर जूनियर हाईस्कूल में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कॉलेज में प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा और प्रधानाचार्य डॉ वेद प्रकाश द्विवेदी ने आगामी कुछ माह बाद सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ठ लिपिक संतोष पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण कराया, इसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ। ध्वजारोहण के पूर्व महापुरुषों के चित्र का माल्यार्पण किया गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर आए हुए लोगों का मन मोह लिया। आए हुए अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों से प्रसन्न होकर उन्हें नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन भी किया।
इस दौरान प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी का मतलब सिर्फ शारीरिक गुलामी से मुक्ति नहीं है, आजादी का मतलब समाज की कुरीतियों और अशिक्षा से मुक्ति से भी है। देश के समान वीर सपूतों ने अपना बलिदान देकर देश को आजाद कराया, आज उन वीर सपूतों को नमन करें। कहा सभी अपने जीवन में लक्ष्य के प्रति सदा सजग और समर्पित रहें और सभी अपने राष्ट्र के निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. वेद प्रकाश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए गौरव का पर्व है, आज के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ था। तब से लेकर आज तक हमारा देश नित नए कीर्तिमान रचता जा रहा है, आज नए संकल्प के साथ हमारा देश विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहा है। विद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीपाल कश्यप एवं नगर के प्रमुख व्यापारी पुत्तुलाल कश्यप ने प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा और प्रधानाचार्य डॉ वेद प्रकाश द्विवेदी के साथ कक्षा 10 की परीक्षा में कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रगति अवस्थी को साईकल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हर्षित कुमार को स्मार्ट वॉच तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रुबा खान को स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया। टीचर ऑफ द ईयर का पुरस्कार कॉलेज के शिक्षक अभिलाष त्रिपाठी को प्रदान किया गया। इस मौके पर मेधावी छात्र छात्राओं के संरक्षक भी मौजूद थे।
इस दौरान प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष उमेश बाजपेई, पवन अवस्थी, अमरीश भदौरिया, अधिवक्ता शैलेंद्र बाजपेई, विजय बहादुर गुप्ता, प्रदीप बाजपेई आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूदरहे।
इसी प्रकार कस्बे के गुरुदेव ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की, जिसकी आए हुए लोगों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम से पहले विद्यालय के प्रबंधक ने ध्वजारोहण किया। अनुज यादव और नन्हें यादव ने आए हुए लोगों को आजादी का महत्व बताया एवं देश के लिए बलिदान हुए वीर सपूतों को नमन किया।
वहीं नगर में सभी शासकीय व अशासकीय संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। कई शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। पाली थाने पर प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पांडेय नेट ध्वजारोहण किया। इसी तरह नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर पंचायत कार्यालय और बैंक शाखाओं में ध्वजारोहण किया गया।