हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से एक किशोरी और एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। साथ में दोनों नगदी और जेवरात भी ले गईं। परिजनों ने प्रेमियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
पहले मामले में क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बृहस्पतिवार को उसकी 17 वर्षीय पुत्री को गांव निवासी रजनीश पुत्र छोटेलाल भाग ले गया। उसकी पुत्री साथ में 60 हजार रुपए की नगदी और जेवरात भी ले गई है। वहीं एक अन्य गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बीती 26 मार्च को उसकी 19 वर्षीय बहन को गांव निवासी शिवम कुशवाहा पुत्र जसुपाल भगा ले गया। उसकी बहन साथ में अपना और घर में रखा हुआ जेवर भी ले गई है। पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपहृता तलाश की जा रही है, साथ ही आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।